देहरादून में सीएम रावत को सम्मान

देहरादून  – भूतपूर्व सैनिक संगठन ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सम्मानित किया। द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं की मासिक पेंशन को 4000 से बढ़ाकर 8000 किए जाने पर भूतपूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उत्तराखंड के युवाओं को सेना भर्ती में लंबाई में तीन सेंटीमीटर की छूट प्राप्त होने पर भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के प्रयासों की सराहना करते हुए उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आर्थिक सहायता तो सरकारें देती ही हैं, लेकिन हमें शहीद के परिवार की समग्र रूप से चिंता करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिवार को किस प्रकार से समग्र सहायता दी जाए, इस पर वे विचार कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से भी सुझाव देने को कहा। उन्होंने कहा कि सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए और कौन-कौन से कदम उठाए जा सकते हैं, इनका विस्तृत परीक्षण कर रहे हैं। इससे पूर्व मसूरी क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सेवानिवृत्त जनरल आनंद स्वरूप और ले. जनरल ओपी कौशिक ने भी संबोधित किया और उत्तराखंड सरकार की सैनिक कल्याण नीतियों एवं प्रतिबद्धता की सराहना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !