धारटीधार के कसोगा में छर्रे लगने से युवक जख्मी

ददाहू, श्रीरेणुकाजी—  धारटीधार क्षेत्र के थाना कसोगा में गोली के छर्रे लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसे मेडिकल कालेज नाहन में भर्ती करवाया गया है।  जानकारी के मुताबिक कसोगा गांव के चार लड़के हर रोज सड़क पर पुलिस भर्ती के लिए दौड़ने की प्रैक्टिस कर रहे थे। यह चारों लड़के जिनमें नरेश कुमार, अरविंद, आशीष व रजनीश दौड़ने के बाद शुक्रवार देर शाम पैराफिट पर आराम करने बैठे थे। तभी उन्हें कसोगा गांव से बंदूक चलने की आवाज आई। इससे पहले वह भाग खड़े हुए, लेकिन गोली के छर्रे 17 वर्षीय नरेश कुमार के दाहिने हाथ की उंगली व बाएं घुटने में लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा, जिसे तत्त्काल मेडिकल कालेज नाहन ले जाया गया। गौर हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों को भगाने के लिए लोग बंदूक में छर्रे भरकर चलाते हैं, जिससे बंदर भाग जाते हैं। बंदरों के आतंक से किसान बेहद परेशान हैं, लेकिन यह छर्रे कई बार किसानों को लग चुके हैं। गत्ताधार में भी एक युवक के इसी ढंग से गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस बारे में डीएसपी नाहन खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने युवकों की शिकायत पर कसोगा गांव के माता राम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !