नारायणगढ़ में लघु सचिवालय बना पशुओं का चौगान

नारायणगढ़ — शहर को कैटल फ्री करने को लेकर नारायणगढ़ प्रशासन कितना गंभीर है। इसका अंदाजा शनिवार को  नारायणगढ़ लघु सचिवालय की हालत देख कर सहज ही लगाया जा सकता है। बेशक प्रशासन ने हाल ही में गौवंश व गऊ माता को सड़कों पर फिरते देख फिक्रमंदी का दिखावा कर गोशाला पर भी शिंकजा कसने की बात कही थी, लेकिन जब दिए तले ही अंधेरा होगा, तो प्रशासन लोगों को किस प्रकार प्रेरित करेगा। लघु सचिवालय को साफ और सुरक्षित रखने के लिए लाखों का खर्च कर चारदीवारी की गई तथा उस पर भी की गई है लेकिन इसके बावजूद सचिवालय प्रांगण में आवारा जानवरों की चारागाह बना रहता है। इन आवारा पशुओं से जहां आने-जाने वाले परेशान हैं, वहीं सचिवालय में बैठे टाइपिस्ट, वकील आदि भी इनके द्वारा फैलाई जा रही गंदगी के कारण परेशान हैं। इन लोगों का कहना है एक ओर तो सरकार स्वच्छता अभियान को बढ़ावो दे रही है व शहरों को कैटल फ्री करने की मुहिम चलाए हुए हैं,  वहीं प्रशासनिक मुख्यालय पर ही ये हाल है कि सरकार के तमाम दावे हास्यपद लगते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !