नेशनल ट्रस्ट का अभियान 13 अगस्त को

नई दिल्ली — 71वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नेशनल ट्रस्ट दिव्यांगों के लिए ‘इन्क्लूसिव इंडिया इंटीटेटिव’ जागरूकता अभियान चलाएगा। इसके तहत नेहरू पार्क चाणक्य पूरी में 13 अगस्त को सुबह सात बजे से समारोह शुरू होगा, जिसमें कई गतिविधियां की जाएंगी। इसका थीम फ्रीडम फॉर बियास होगा। कार्यक्रम में 3000 हजार के करीब लोग हिस्सा लेंगे। इस दौरान योगा, व्हीलचेयर बास्केटबाल, जूडो, कराटे व नाटक आदि गतिविधियां होंगी। एनएचपीसी, एनडीएमसी, बीएसएफ व एनसीसी इस कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत और विजय गोयल संग कई नेता मौजूद रहेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !