पंचकूला में पुलिस जवानों का बढ़ाया पहरा

पंचकूला— हरियाण प्रदेश के गृह सचिव रामनिवास ने बयान जारी कर बताया है कि सिरसा डेरा प्रमुख की 25 अगस्त की सुनवाई के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। एडिशनल डिप्लायमेंट के तौर पर करीब दस सीनियर आईपीएस  को पंचकूला में नियुक्त किया गया है, जो अति संवेदनशील जगहों पर रहेंगे। उन्होंने ने कहा कि 2500 इंटरनल पुलिस बल प्रदेश से ही पंचकूला में नियुक्त किया गया है। अर्द्धसैनिक बलों की आठ और कंपनियां प्रदेश में पहुंच चुकी हैं। हरियाणा को इंटेलिजेंट से जो इनपुट मिल रही हैं, संबंधित जिला अधिकारियों को दिए गए हैं। डेरा प्रमुख को हवाई रास्ते से 25 तारीख को कोर्ट लाने की सरकार की जिम्मेदारी नहीं है और डेरा प्रमुख को खुद ही कोर्ट में पेश होना है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी की कॉल रिकार्ड करने के आदेश नहीं दिए हैं। ये अफवाह सोशल मीडिया की कॉल और संदेश पर केवल नजर रखी जा रही, जिनके नाम पर जो लाइसेंसी हथियार है, उनको जमा करवाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कर्फ्यू लगाने की जरूरत पड़ी तो फैसला लिया जा सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !