पंजाबी-उर्दू के लिए टेट 17 सितंबर को

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा निदेशक प्रांरभिक शिक्षा के निर्देशों के तहत पंजाबी और उर्दू की टेट परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। निदेशालय के निर्णयों के तहत शिक्षा बोर्ड द्वारा लंबे समय से लंबित पंजाबी और उर्दू की टेट परीक्षा 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार एक से 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2015 में 24 सितंबर से 13 अक्तूबर, 2015 तक आवेदन करने वालों को दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा। ऐसे 669 उम्मीदवारों की लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट में अपलोड कर दी जाएगी। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जानकारी के लिए शिक्षा बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क किया जा सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मस्त राम भारद्वाज ने बताया कि पंजाबी और उर्दू की टेट परीक्षा 17 सितंबर को करवाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !