पटरी से उतरी उत्कल एक्सप्रेस, 23 की मौत

मुजफ्फरनगर— उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस (उत्कल एक्सप्रेस) के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है। वहीं, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया कि वह खुद इस हादसे पर नजर रख रहे हैं और राहत के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। खबर लिखे जाने तक 16 शव बरामद कर लिए थे। रेलवे अधिकारी अनिल सक्सेना के मुताबिक शाम 5:50 मिनट पर यह हादसा हुआ। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। सीएम ने ट्वीट किया कि मुजफ्फरनगर में हुई ट्रेन दुर्घटना दुखद है। रेल हादसे में घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगा, हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए हैं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर में हुआ हादसा कहीं आतंकी साजिश तो नहीं, इस बात का पता करने के लिए एटीएस की टीम को भी मुजफ्फरनगर के खतौली भेजा गया है।

दो हिस्सों में बंट गई थी ट्रेन

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली में जगत कालोनी के पास शाम करीब पौने छह बजे पहुंचते ही दो हिस्सों में बंट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। एक डिब्बा ट्रेन से निकलकर रेलवे लाइन के पास बने घर में घुस गया, जिससे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। नौ से दस डिब्बे पटरी से उतर गए और एक के ऊपर एक चढ़ गए। तेज आवाज के साथ आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !