परिवहन निगम कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जल्द

शिमला — हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को लंबित मांगों को लेकर परिवहन कर्मचारी महासंघ (इंटक) का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश इंटक अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह की अध्यक्षता में परिवहन मंत्री जीएस बाली से सचिवालय में मिला। इस दौरान कर्मचारियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। महासंघ के प्रधान उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि परिवहन निगम के कर्मचारियों को देय नौ प्रतिशत महंगाई भत्ता व नौ प्रतिशत अंतरिम राहत में से निगम कर्मचारियों को देय नौ प्रतिशत महंगाई भत्ता शीघ्र प्रदान कर दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !