पाक के बचाव में उतरा चीन

पेइचिंग — आतंकी संगठनों को पनाह देने के मामले में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पाकिस्तान को चेतावनी देने के बाद चीन उसके बचाव में उतर आया है। चीन ने पाक का बचाव करते हुए कहा है कि इस्लामाबाद हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ पहली कतार में खड़ा रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि उम्मीद है कि अमरीका की ओर से क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने वाली नीति अपनाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !