पाक ने 298 भारतीयों को ‘अपना’ बनाया

इस्लामाबाद — पाकिस्तान ने पिछले पांच सालों में कम से कम 298 भारतीय प्रवासियों को नागरिकता दी। पाकिस्तान गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साल 2012 से लेकर 14 अप्रैल, 2017 तक कुल 298 भारतीयों को पाकिस्तान की नागरिकता मिली है। मंत्रालय के बयान में बताया गया है कि साल 2012 में 48 भारतीयों को पाकिस्तान की नागरिकता दी गई, 2013 में 75 और 2014 में 76 को नागरिकता मिली। साल 2015 में सिर्फ 15 भारतीयों को पाकिस्तानी नागरिकता दी गई, जबकि 2016 में 69 को। इस साल 14 अप्रैल तक 15 भारतीय प्रवासियों को पाकिस्तान नागरिकता दे चुका है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !