पीजी में मैरिट के आधार पर दाखिला

सीयू में एडमिशन के लिए 20 अगस्त तक करें आवेदन

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू हुए नए पीजी कोेर्सेज में इस सत्र में मैरिट के आधार पर ही दाखिला मिलेगा। सीयू मेें हाल ही में शुरू हुए नए आठ कोर्सेज में 30-30 सीटों पर दाखिले करवाए जाएंगे। सीयू ने इन कोर्सेज में आवेदन करने के लिए छह अगस्त से ऑनलाइन प्रकिया शुरू कर दी है। सीयू प्रशासन ने आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की है। आवेदन के बाद मैरिट में अव्वल रहे छात्रों की पहली चयन सूची 24 अगस्त को वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक कर दी जाएगी और चयनित आवेदकों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 28 अगस्त तक का मौका दिया जाएगा। इसके बाद रिक्त सीटों की सूची 29 अगस्त को सार्वजनिक कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद पहली सितंबर तक छात्रों को रिक्त सीटों पर वेटिंग लिस्ट से पात्र छात्रों का चयन कर प्रकिया पूरी कर ली जाएगी। चार सितंबर से सीयू में सभी पीजी कोर्सेज की कक्षाएं नियमित चलाई जाएंगी। एमएससी और एमए कक्षाओं में आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं। पीजी डिप्लोमा में पात्र विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होल्डर ही आवेदन कर सकते हैं।

कंपोजिट मैरिट के लिए अंक

दाखिले के लिए 10 फीसदी दसवीं, 10 फीसदी बाहरवीं, गे्रजुएशन के 30 फीसदी के साथ अन्य प्रमाण पत्रों के भी अंक वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा पीजी कोर्सेज में एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी बॉटनी, एमएससी जूलॉजी, एमए हिस्ट्री, डिप्लोमा इन दीन दयाल उपाध्याय स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन अंबेडकर स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज व पीजी डिप्लोमा इन जम्मू-कश्मीर स्टडीज शामिल हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !