पेंशन के लिए तरस रही स्वतंत्रता सेनानी की विधवा

चुवाड़ी —  उपमंडल के बिन्ना पंचायत के खलाला गांव की स्वतंत्रता सेनानी की 103 वर्षीय विधवा बलितू देवी को पिछले 21 माह से मासिक पेंशन की अदायगी न हो पाने से परिवार के गुजर बसर में मुश्किलें पेश आ रही हैं। सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से मामला उठाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी की विधवा को बलितू देवी पत्नी स्व. उधो राम मासिक पेंशन की सुविधा हकदार है, मगर 21 माह से बलितू देवी को मासिक पेंशन नहीं मिल पाई है। इस अवधि में केवल बलितू देवी को दिसंबर, 2016 की एक माह पेंशन मिली है। बलितू देवी की आंखों की रोशनी जा चुकी है और अपने दो बेटों को खोने के बाद मासिक पेंशन से ही घर का खर्च चलता है। बलितू देवी की इस हालत को देखते हुए अब भारतीय जनवादी नौजवान सभा ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। सभा के सदस्य निर्मल सिंह ने बलितू देवी से मुलाकात करने के बाद बैंक शाखा में जाकर जानकारी जुटाई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !