फिक्सर शर्जील पर पांच साल का प्रतिबंध

कराची — पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ओपनर शर्जील खान को इस वर्ष पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का दोषी पाते हुए उन पर क्रिकेट के किसी भी स्तर पर हिस्सा लेने से पांच वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है। शर्जील पर पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के पांच बड़े आरोप थे और बोर्ड की तीन सदस्यीय जांच इकाई ने उन्हें इन सभी मामलों में दोषी पाया था। शर्जील के इन पांच वर्षों के प्रतिबंध में से अढ़ाई वर्ष का निलंबित प्रतिबंध होगा, जिसका तात्पर्य है कि वह वर्ष 2019 के दूसरे हिस्से से पूर्व मैदान में वापसी नहीं कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि उनके ऊपर लगे आरोपों के लिए उन्हें पांच वर्ष से लेकर आजीवन प्रतिबंध तक की सजा का प्रावधान है, लेकिन उन्हें कम से कम सजा दी गई। हालांकि शर्जील के वकील शैगन एजाज ने कहा कि वह इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !