बापू की प्रतिमा हटाने का विरोध

नई दिल्ली — करीब 25 जाने-माने कलाकारों और बुद्धिजीवियों ने मशहूर मूर्तिकार रामकिंकर बैज द्वारा निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को असम की भाजपा सरकार द्वारा हटाए जाने का कड़ा विरोध किया है। सफदर हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि श्री रामकिंकर बैज देश के जाने-माने मूर्तिकार थे और वह महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन के प्रति पूरी तरह समर्पित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !