बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार

आज बंद रहेंगे सारे स्कूल-कालेज, प्रधानमंत्री ने सीएम से ली हालात की जानकारी

मुबंई— मूसलाधार बारिश की वजह से मंगलवार को मायानगरी मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक 105 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। बारिश की वजह से जलभराव होने से कई ट्रेनें और फ्लाइटें देर से चलीं। भारी बारिश के बाद पूरी मुंबई नगरी में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। ऐसे में एनडीआरएफ की दस टीमें मुंबई में तैनात की गई हैं।  एनडीआरएफ के डीजी संजय कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं, जरूरत के मुताबिक टीमों को डाइवर्ट किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक ट्रैकों पर पानी का स्तर 300 मिमी था।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई के रास्ते पड़ने वाले सभी टोल केंद्रों को हालात सामान्य होने तक टोल ना लेने के निर्देश दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बुधवार को भी भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों और कालेजों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम फड़नवीस से मुंबई के हालात की जानकारी ली। पीएम मोदी ने केंद्र की ओर से महाराष्ट्र सरकार को सभी तरह की सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। पीएम ने मुंबई और प्रभावित इलाकों के लोगों को सुरक्षित रहने और सभी तरह की सावधानियां बरतने को कहा है।

12 साल बाद आपात स्थिति घोषित

सोमवार से जारी बारिश की वजह से 12 साल बाद मुंबई महानगरपालिका ने आपात अलर्ट जारी किया है। इससे पहले 26 जुलाई, 2005 को ऐसा किया गया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !