बिटिया को न्याय दिलाने को सचिवालय का घेराव आज

ठियोग – बिटिया न्याय मंच द्वारा क्रमिक अनशन जारी है। ठियोग के बस स्टैंड रेन शैल्टर में चल रहे इस अनशन में मंगलवार को हिम ज्योति समाजसेवा संस्था ठियोग के अध्यक्ष योगी राजेंद्र अशीष वर्मा व आशीष बेक्टा अनशन पर बैठे हैं। इसके अलावा बुधवार को शिमला में होने वाले सचिवालय घेराव को लेकर भी रणनीति बनाई गई है और इसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या तथा बिटिया के न्याय को लेकर लड़ी जा रही लड़ाई को आगे ले जाने पर भी विचार-विमर्श हुआ,जिसमें न्याय मंच के लोगों में बालकृष्ण बाली, संदीप वर्मा, राकेश, गोलू, सुरेश वर्मा के अलावा कई अन्य लोगों ने इस लड़ाई को आगे तक ले जाने की अपील लोगों से की है। इन्होंने कहा कि इस अमानवीय घटना के बाद हर व्यक्ति आहत हुआ है और बिटिया के न्याय को लेकर सबको साथ मिलकर इस लड़ाई को निर्णायक दिशा में आगे ले जाना होगा। इनका कहना था कि अभी 17 अगस्त तक सीबीआई की रिपोर्ट आने तक इसे जारी रखा जाएगा जिसके बाद भी यदि कोई सही फैसला सामने नहीं आता है तो उसके बाद भी इस संघर्ष को जारी रखा जाएगा।  सचिवालय घेराव को लेकर न्याय मंच से जुड़े 11 संगठनों के लोगों ने इस घेराव में शामिल होने की बात कही।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !