भरमौर में 12 घंटे से बिजली गुल

भरमौर —  उपमंडल मुख्यालय में सोमवार सवेरे अचानक बिजली गुल होने से पिछले 12 घंटे से ब्लैक आउट की स्थिति बनकर रह गई है। बिजली गुल रहने से सरकारी कार्यालयों में कामकाज हेतु दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों व बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालु भी परेशान दिखे। बिजली न होने से बैंकों में भी लेन-देन का कार्य नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार राख के पास 33केवी मेन लाइन में सोमवार सवेरे करीब आठ बजे अचानक तकनीकी खराबी आने से पूरे उपमंडल में अंधेरा पसर गया। लंबे इंतजार के बाद भी बिजली व्यवस्था बहाल न होने पर लोगों ने बोर्ड कार्यालय फोन दनदनाने आरंभ कर दिए। बिजली बोर्ड के फील्ड स्टाफ ने मेन लाइन की रेकी कर फाल्ट को तलाश कर ठप पड़ी बिजली व्यवस्था की बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य छेड़ रखा है। समाचार लिखे जाने तक भरमौर उपमंडल में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई थी, जिस कारण समूचा उपमंडल में अंधेरे में डूबा हुआ था। उधर, बिजली बोर्ड राख उपमंडल के सहायक अभियंता अश्वनी ठाकुर ने बताया कि राख के पास 33केवी की लाइन में आई तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !