भाजपा में लोकतंत्र खत्म, घुट रहे नेता

शिमला— हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश भाजपा पर तीखा पलटवार किया है। पूर्व मंत्री व प्रदेश महासचिव रामलाल ठाकुर, प्रदेश महासचिव हरभजन सिंह भज्जी, हर्षवर्धन चौहान व नरेश चौहान ने कहा है कि भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है। भाजपा नेता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं। कोई भी नेता पार्टी हाइकमान के समक्ष अपनी बात खुलकर नहीं रख सकता। पार्टी में तानाशाही ही चल रही है। न तो तानाशाह किसी की सुनते हैं, न ही अमित शाह। भाजपा के पास प्रदेश में अब नेतृत्व रहा है, न कोई नेता। इसलिए पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को चेहरा बनाने जा रही है। भाजपा के प्रदेश में कई धड़े हैं। हर नेता सीएम बनने के ख्वाब पाले हुए है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !