मीडिया में गए तो चलेगा अनुशासन का डंडा

शिमला— संगठन और सरकार के बीच बढ़ते फासले व विवाद के बाद अब नए प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के शिमला दौरे से पहले पार्टी सक्रिय हो गई है। सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हैरान करने वाला बयान जारी किया है। इसमें नेताओं व वर्करों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने होंठ सिल लें, यदि मीडिया में किसी तरह की बयानबाजी की गई तो अनुशासन का डंडा चलाया जाएगा। यह बयान ऐसे में आया है, जब सुशील कुमार शिंदे के शिमला आने के लिए दो दिन शेष बचे हैं। इससे पूर्व नेताओं व वर्करों के बयान तो दूर की बात रही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के वार व पलटवार ने पार्टी की सियासत को चौराहे पर ला खड़ा किया था। यह मसला इतना तलख हो चुका था कि हाइकमान तक को इसका संज्ञान लेना पड़ा। विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, पार्टी को जगहंसाई से बचाने के लिए अब यह कदम उठाए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो नए प्रभारी ने प्रभार संभालने से पहले ही दिल्ली से यह डंडा चला दिया है, जिसके बाद अब ये हिदायतें जारी करनी पड़ रही हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !