मूल्यांकन के पैसे दे बोर्ड

शिमला — प्रदेश अनुबंध अध्यापक संघ के अध्यक्ष भुपेंद्र ठाकुर ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज तक पेपर मूल्यांकन के पैसे अध्यापक को नहीं दिए हैं। मार्च 2017 को बोर्ड ने जो पेपर अध्यापकों से चैक करवाए, उनका आज तक कोई भी मेहनताना नहीं दिया गया। पेपर मूल्यांकन केपैसे अध्यापकों के खाते में बोर्ड परिणामों के बाद डाल दिए जाते थे। यह कार्य बोर्ड दो-तीन महीनों में कर देता था, लेकिन पांच महीने बाद भी पैसे अध्यापकों नहीं मिले। बोर्ड सचिव से मांग है कि भुगतान किया जाए। अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि अगर बोर्ड का यही उदासीन रवैया रहा तो संघ बोर्ड के खिलाफ सरकार के समक्ष मोर्चा खोलेगा, जिसके भविष्य में गंभीर परिणाम होंगे ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !