मौसम तय करेगा हवाई सफर

चंबा —  हवाई सेवा के माध्यम से भोले के दर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विलेन बन रहे मौसम ने यात्रियों का हवाई सफर पूरी तरह से डिस्टर्व कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से पलभर में ही पलट रहे मौमस के मिजाज पलटने से उड़ानों को रोकना पड़ रहा है। अब मौसम विभाग ने बुधवार के बाद गुरुवार को पहाड़ी जिला चंबा में एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार कोे सुबह के समय पहाड़ी जिला चंबा में बारिश होने के बाद दिन के समय बादलों के बीच धूप खिली रही, वहीं भरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में दिनभर धूरी के बीच हल्की बारिश की बौछारों ने उड़ानों को रोक दिया। जिससे काफी मशक्कत के बाद टिकट बुक करवा चुके श्रद्धालुओं को भी सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद निराश होकर लौटना पड़ा। अब मौसम विभाग ने बुधवार को बादलों के बीच धूप निकलने की संभावना जताई है। वहीं इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में बादलों के बीच हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है। खराब मौसम में हवाई सेवा ठप रहने से हवाई सेवा के माध्यम से भोले के दर आस्था की डुबकी लगाने वाले भक्तों को भी इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा टिकट कैंसल करवा कर पैदल ही भोले के मार्ग को मापना होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !