रनों के अंबार के बाद अश्विन बरसे

भारत ने पहली पारी 622 पर की घोषित, श्रीलंका के 50 रनों पर दो विकेट

कोलंबो — चेतेश्वर पुजारा (133)और अजिंक्या रहाणे(132) के जोरदार शतकों के बाद रविचंद्रन अश्विन(54) ,रिद्धिमान साहा (67) तथा रवींद्र जडेजा (नाबाद 70)के अर्धशतकों के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को नौ विकेट पर 622 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। श्रीलंका ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 50 रन बना लिए। श्रीलंका अभी भारत के स्कोर से 572 रन पीछे है। श्रीलंका की पारी में गिरे दोनों आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने झटके। अश्विन ने श्रीलंकाई पारी का दूसरा ओवर डाला और मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की। अश्विन ने उपुल तरंगा (0) को दूसरे ही ओवर में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया और फिर दूसरे ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (25) को अजिंक्या रहाणे के हाथों लपकवा दिया। अश्विन ने 38 रन पर दो विकेट लिए। स्टंप्स के समय कुशल मेंडिस 16 और कप्तान दिनेश चांडीमल आठ रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले भारत ने इस तरह लगातार दूसरे टेस्ट में 600 का स्कोर बनाया। भारत ने गाले टेस्ट की पहली पारी में 600 रन बनाए थे और यहां उसने 622 के आंकड़े पर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत का श्रीलंका की जमीन पर यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने जुलाई 2010 में कोलंबो में ही श्रीलंका के खिलाफ 707 रन का स्कोर बनाया था।  विश्व की नंबर एक टीम भारत के लगभग सभी बल्लेबाजों ने रनों की बहती गंगा में हाथ धोते हुए रन बटोरे। टीम के शीर्ष 10 बल्लेबाजों के स्कोर को देखा जाए, तो उसमें सबसे कम स्कोर कप्तान विराट कोहली का 13 रन रहा। कल के नाबाद बल्लेबाज पुजारा 133 और रहाणे 132 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने 54, साहा ने 67, हार्दिक पांड्या ने 20, जडेजा ने नाबाद 70 और मोहम्मद शमी ने 19 रन बनाए।    जडेजा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 85 गेंदों पर नाबाद 70 रन में चार चौके और तीन छक्के उड़ाए। शमी ने आठ गेंदों पर 19 रन की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। भारत ने 158 ओवर में नौ विकेट पर 622 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !