राजस्थान में बनाया सबसे छोटा तिरंगा

नई दिल्ली — देश की आजादी के 71 वें स्वतंत्रता दिवस के पहले राजस्थान में स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का ने दुनिया का सबसे छोटा राष्ट्रध्वज बनाया है। बताया जा रहा है कि यह इतना छोटा है कि दुनिया की सबसे पतली सुई के छोटे से छेद से भी निकल सकता है। इस ध्वज को सोने से बनाया गया है। इससे पहले कनाडा में एक स्टूडेंट ने सबसे छोटा राष्ट्रध्वज बनाया था। सक्का ने दावा किया है कि यह उससे भी छोटा है। इस तिरंगे का आकार महज 0.5 मिली मीटर है…

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !