राम पाएंगे अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

बैंकाक में थाईलैंड के प्रधानमंत्री देंगे युवा कारोबारी को पुरस्कार

कुल्लू – जिला कुल्लू के दुर्गम गांव दलयाड़ा के युवक राम शर्मा ने अपने हुनर के बलबूते पूरे देश में अपने व्यवसाय को फैलाकर लाखों युवाओं को रोजगार दिलाया है। यही नहीं, इस युवक ने यहां की जड़ी-बूटियां को आधार बनाकर देशभर में आयुर्वेद का प्रचार करके नाम कमाया है। इस युवा व्यवसायी के टेलेंट को देखते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल अवार्ड-2017 के लिए चुना गया है। इस अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल अवार्ड का आयोजन 18 अगस्त को बैंकाक के होटल होली-डे इन में आयोजित होगा। थाईलैंड के प्रधानमंत्री इस युवा को युवा व्यवसायी के अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इस पुरस्कार के लिए विश्वभर के व्यवसायी व व्यक्तिगत प्रतिभाशाली लोगों को उनके सराहनीय कार्य के लिए चुना जाता है, जिसमें कुल्लू जिला के दलयाड़ा गांव के इस युवक का भी चयन हुआ है। बंजार उपमंडल के दलयाड़ा गांव में लक्ष्मण शर्मा के घर में जन्मे राम में बचपन से ही कुछ नया करने का जज्बा था जो आज अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति से पूरा हुआ है। राम शर्मा ने बताया कि जब उन्हें अंतरराष्ट्रीय युवा एंटरप्रिन्योर चुना गया, तो उन्हें बेहद खुशी हुई है। राम शर्मा आयुर्वेद के द्वारा पूरे भारत में बीमारियों से बचने के उपाय व दवाइयों के बारे में जागरूक करते हैं। राम शर्मा की माता कृष्णा देवी गृिहणी है और पिता कुल्लू कोर्ट में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वह छोटे से ब्राह्मण गांव दलयाड़ा में पैदा हुए और देवता बड़ा छमाहूं का उन्हें हमेशा आशीर्वाद रहा है। उन्होंने बताया कि जिस समय वह गांव में पढ़ाई करते थे तो कई किलोमीटर तक पैदल चलकर स्कूल पहुंचना पड़ता था। गांव में रोजगार के कोई खास साधन न होने के कारण महानगरों की ओर कूच किया और धीरे-धीरे व्यवसाय के गुर सीखकर आज इस कामयाबी पर पहुंचे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !