वीरभद्र सिंह के डिनर और बाली के नाश्ते में शिंदे

शिमला— प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी सुशील कुमार शिंदे भले ही पार्टी व सरकार को एकजुटता के सूत्र में पिरोकर आगे ले जाने के मकसद से शिमला आए हों, मगर उनके स्वागत में जिस तरह से बुधवार रात को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बिना किसी तय कार्यक्रम के डिनर आयोजित किया। गुरुवार को परिवहन मंत्री जीएस बाली ने नाश्ते पर उन्हें आमंत्रित किया, उसे लेकर पार्टी के भीतर चल रही खींचतान का खुलासा होता है। हालांकि बड़े नेता इसे शिष्टाचार बता रहे हैं, मगर असल में यह खींचतान की उस जंग का हिस्सा है, जिसके तहत चुनाव पूर्व अब टिकट बंटने हैं। सत्ता व संगठन के बीच जो खींचतान का खेल दिख रहा है, वह इसी के इर्द-गिर्द घूम रहा है। बाली चंडीगढ़ से ही शिंदे के साथ शिमला पहुंचे थे। पीटरहाफ में भी जहां  सुशील कुमार शिंदे ठहरे हुए हैं, वहां भी बाली ने उनके साथ देर तक गुफ्तगू की। सूत्रों के मुताबिक ब्रेकफास्ट में बाली के साथ वरिष्ठ मंत्री विद्या स्टोक्स भी मौजूद थीं। यह आयोजन जीएस बाली के सरकारी आवास पर ही किया गया था। काफी देर तक तीनों नेताओं में बातचीत होती रही।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !