शशि थरूर ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

नई दिल्ली— डोकलाम गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान को भारत की कूटनीतिक जीत करार देते हुए विपक्षी नेताओं ने सरकार की सराहना की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर कहा कि विदेश मंत्रालय के राजनयिकों और प्रधानमंत्री कार्यालय का कुशल नेतृत्व सभी को इसका श्रेय जाता है। समस्त देशवासियों की ओर से इसकी सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना को डोकलाम से हटने और वापस यथास्थिति पर लौटने के लिए तैयार करना विदेश मंत्रालय की कूटनीतिक जीत है। इसके लिए वह बधाई का पात्र है। कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि यदि डोकलाम से चीन और भारत की सेनाओं के हटने की बात स्थायी रूप से सच साबित होती है तो यह स्वागतयोग्य है।  हालांकि पार्टी ने इस पर कुछ दिन इंतजार करने की बात भी कही थी। नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी डोकलाम मुद्दे के हल को सरकार की कूटनीतिक जीत बताया है। उन्होंने राज्य के विशेष दर्जे को लेकर मोदी सरकार के साथ चल रहे विरोधों को दरकिनार करते हुए डोकलाम को व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखते हुए कहा कि चीन के खिलाफ भारत की यह कूटनीतिक जीत इसलिए भी काफी मायने रखती है, क्योंकि यह ढिंडोरा पीटने की बजाए बहुत ही शांतिपूर्ण और संयमित तरीके से किया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री और उनकी टीम बधाई की पात्र है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !