शिखर सम्मान के लिए 27 अगस्त तक करें आवेदन

शिमला  – हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी की शिखर सम्मान योजना के तहत वर्ष 2017 के शिखर सम्मान के लिए हिमाचल प्रदेश के और प्रदेश से बाहर के कलाकारों, साहित्यकारों से 26 अगस्त तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। अकादमी के सचिव डा. कर्म सिंह ने बताया कि अकादमी द्वारा संचालित शिखर सम्मान योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के बोनाफाइड साहित्यकारों और कलाकारों को प्रदेश की पारंपरिक एवं समकालीन निष्पादन एवं ललित कला, भाषा, साहित्य और संस्कृति की विभिन्न विधाओं अथवा विधा विशेष में एक शिखर तक आजीवन एवं उत्कृष्ट योगदान और विशेष उपलब्धियों के लिए दो शिखर सम्मान प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि तीसरा शिखर सम्मान हिमाचल के बाहर के एक साहित्यकार और कलाकार को हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक ललित एवं निष्पादन कलाओं, लोक संस्कृति, पहाड़ी भाषा और लोक साहित्य की विभिन्न विधाओं अथवा विधा विशेष में आजीवन एवं उत्कृष्ट योगदान और विशेष उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता है। चयनित साहित्यकार और कलाकार को एक लाख की राशि व अन्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। सचिव अकादमी डा. कर्म सिंह ने बताया कि शिखर सम्मान के लिए प्राप्त प्रविष्टियों के अलावा ऐसे साहित्यकारों और कलाकारों के नामों व उनकी विशिष्ट उपलब्धियों आदि की सूची अकादमी स्वयं भी तैयार कर चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !