शिपर्स ने बचाया 200 मीटर खिताब

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, आइवरी कोस्ट की मारी दूसरे नंबर पर

लंदन— हालैंड की डैफने शिपर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने 200 मीटर के विश्व खिताब का बचाव कर लिया है, जिससे आइवरी कोस्ट की मारी जोसे टा लू को चंद सेकंड के अंतर से रजत पर संतोष करना पड़ गया। ओलंपिक चैंपियन एलाइन थांपसन के 200 मीटर रेस में नहीं उतरने के निर्णय और टोरी बोई के 100 मीटर का खिताब जीतने के बाद रेस से हटने का फैसला लेने के बाद शिपर्स के लिए चैंपियनशिप कुछ आसान हो गई थी, लेकिन उन्होंने अपने खिताब का बचाव करने में कोई कोताही नहीं बरती और 22.05 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया।

ब्रिटनी ने जीता चौथा लौंग जंप खिताब

लंदन — अमरीका की ब्रिटनी रीस ने विश्व चैंपियनशिप में चौथी बार लौंग जंप का खिताब अपने नाम कर लिया, जबकि खिताब की दावेदार और ओलंपिक चैंपियन टियाना बार्ताेलेता को इस बार कांस्य से संतोष करना पड़ा। 30 वर्षीय रीस ने तीसरे प्रयास में 7.02 मीटर की छलांग के साथ जीत अपने नाम की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !