सेना की सख्ती से घाटी से भाग रहे आतंकी

नई दिल्ली— रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि कश्मीर घाटी से आतंकवादी भाग रहे हैं और वे दशकों तक लोगों को आतंकित नहीं कर सकते। रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे श्री जेटली ने कहा कि हथियारबंद आतंकवादियों का कश्मीर घाटी से सफाया सरकार की प्राथमिकता है। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि नोटबंदी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हवाला कारोबार के खिलाफ की गई कार्रवाई  के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो गए हैं और पत्थरबाजों की संख्या में भी कमी आई है। श्री जेटली ने यहां एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में कहा कि एनआईए की कार्रवाई में आतंकवादियों को पैसा मिलना बंद हो गया है और वे बैंक लूटने जैसी गतिविधियों में लिप्त होने लगे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पार से घुसपैठ की घटनाएं भी कम हुई हैं। घाटी में आतंकवादियों द्वारा इस्लामिक स्टेट के झंडे के इस्तेमाल के  सवाल पर श्री जेटली ने कहा कि ऐसी एक आध घटनाएं सामने आई हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !