सोलन के निलंबित आरएम बहाल

शिमला – इसी वर्ष मई महीने में एचआरटीसी सोलन के जिस आरएम को कथित सफेद पाउडर के साथ पकड़ने का दावा एसपी शिमला की सीआईए टीम ने किया था, उसे अब एचआरटीसी ने निलंबन के बाद बहाल कर दिया है।  शिमला में शुक्रवार को आरएम मोहिंद्र सिंह राणा ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें उन्हें 72 दिन तक जेल की सजा भुगतनी पड़ी।  उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कथित तौर पर षड्यंत्र रचा गया था। अब एसपी शिमला व सीआईए की उस टीम पर वह 50 लाख का मानहानि का दावा करने जा रहे हैं, जिसने कथित तौर पर षड्यंत्र रच कर उन्हें पकड़ा था। उन्होंने यह दावा भी किया कि 30 अप्रैल को सीआईए ने मामला दर्ज करते हुए दावा किया था कि आरएम सोलन से शिमला जा रहे थे, जबकि मोहिंद्र सिंह राणा का दावा है कि उनके पास जीपीएस रिकार्ड है, जिसका एचआरटीसी मुख्यालय में भी रिकार्ड है कि वह शिमला से सोलन जा रहे थे।  उन्होंने कहा कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए गए। उनके परिवार को भी प्रताडि़त किया गया। लिहाजा वह अब 50 लाख रुपए का मानहानि का मुकदमा करने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस झूठे मामले में उन्हें क्यों कर फंसाया गया, इसका भी वह जल्द सबूतों सहित बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि पकड़े गए सफेद पाउडर की फोरेंसिक जांच भी हो चुकी है, जिसमें वह चिट्टा साबित नहीं हुआ है। उधर, तत्कालीन एसपी शिमला डीडब्ल्यूडी नेगी प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !