स्कूलों-स्टाफ का सारा रिकार्ड भेजें

मानसून सत्र के चलते विभाग ने चार अगस्त तक मांगा डाटा

शिमला  —  विधानसभा के 15वें सत्र को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षा अधिकारियों निर्देश जारी किए हैं कि वे पूरे रिकार्ड के साथ अपडेट रहें। इसके साथ ही वे चार अगस्त तक पूरा अपडेट रिकार्ड निदेशालय भेजें। शिक्षा निदेशालय ने आदेश दिए हैं कि मानसून सत्र के दौरान विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब मुख्यमंत्री को बताए जाने हैं। ऐसे में चार अगस्त तक पूरा रिकार्ड मांगा गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा के आदेशानुसार निदेशक उच्च शिक्षा ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में प्राथमिकता से पूरा रिकार्ड तैयार रखने को कहा है।  विभाग में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के कितने पद सृजित हैं, कितने पद रिक्त हैं व निदेशालय के अधिकारियों ने कितने स्कूलों, कालेजों का निरीक्षण किया। इन सभी प्रश्नों के सामान्य क्षेत्रों, जनजातीय क्षेत्रों और दुर्गम क्षेत्रों का रिकार्ड अलग-अलग देना होगा। इसके अलावा कितनी पदोन्नितियां हुईं, कितने कर्मियों को नियमित किया गया,  कितने अनुबंध पर हैं, आईटी का स्कूलों में क्या स्टेटस है और कितने नए स्कूल और कालेज खोले गए, इनका भी जवाब मांगा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !