स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन

धर्मशाला — प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित मार्च, 2017 की जमा दो की परीक्षा में मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सेंट्रल स्कीम के तहत मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस बारे में शिक्षा बोर्ड द्वारा विस्तार से जानकारी (एचटीटीपी//स्कॉलरशिप्स डॉट जीओवी डॉट इन) पर भी अपलोड कर दी गई है। इसके लिए प्रदेश भर के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक सत्र 2015-16 और 2016-17 की छात्रवृत्तियों के नवीनीकरण के लिए भी आवेदन किए जाएंगे। योजना के तहत उम्मीदवारों को आवेदन प्रपत्र संबंधित संस्थान द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। आवेदन 31 अक्तूबर के बाद एमएचआरडी द्वारा प्राप्त नहीं किए जाएंगे। शिक्षा बोर्ड सचिव मस्तरराम भारद्वाज ने खबर की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !