हत्यारों के घर तक पहुंची पुलिस

शामती गोलीकांड में तीन युवकों की पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी

सोलन   — शामती स्थित लक्की गोली कांड को हल करने में पुलिस ने किसी हद तक सफलता प्राप्त कर ली है। पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर केस में तीनों आरोपी युवकों के घर तक पहुंच गई है। सोनीपत और दिल्ली में इन युवकों की धरपकड़ के लिए कई जगह पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही तीनों आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।  जानकारी के अनुसार शामती के रहने वाले पंकज उर्फ लक्की को सात अगस्त 2017 की रात को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिसकी वजह से लक्की की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों आरोपी मौके से भागने में भी कामयाब हो गए। पुलिस के लिए यह मामला हल कर पाना बेहद चुनौतीपूर्ण था। सबसे बड़ी चुनौती आरोपियों की पहचान की थी। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने इन आरोपियों का स्कैच जारी किया था। यह स्कैच सबसे अधिक सहायक साबित हुआ है। इस स्कैच के आधार पर पुलिस हत्या करने वाले तीनों आरोपियों के घर तक पहुंचने में कामयाब हुई है। तीनों आरोपियों के बारे में सोलन पुलिस को कई अन्य प्रकार की जानकारी भी मिली है,जिसे फिलहाल गुप्त रखा गया है। इस गोलीकांड में शामिल दिल्ली के हेमंत उर्फ चीकू, सोनीपत के  नवीन तथा विपिन उर्फ स्वीटी को पुलिस कभी भी पकड़ कर सोलन ला सकती है। बताया जा रहा है कि स्वीटी की आयु 18 वर्ष से कम हो सकती है।वहीं सोलन पुलिस लगातार लक्की के परिवार से भी संपर्क में है।   लक्की की माता चांद रानी ने बताया उसका बेटा लक्की सबकी सहायता करता था। कभी किसी से झगड़े की बात सुनने में नहीं मिली। उसकी स्वच्छ छवि की वजह से ही लोग काफी मान सम्मान भी करते थे। एसपी सोलन मोहित चावला का कहना है कि पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है तथा जल्द  गिरफ्तार भी किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !