हरियाणा में नगरपालिका चुनाव जल्द

चंडीगढ़— हरियाणा में गुरुग्राम नगरनिगम, अंबाला जिला की बराड़ा नगरपालिका और यमुनानगर जिला की रादौर नगरपालिका के चुनाव 24 सितंबर को होंगे। इसके साथ कुरुक्षेत्र जिला की पिहोवा नगरपालिका के वार्ड नंबर-नौ, गुरुग्राम जिला की पटौदी नगरपालिका वार्ड नंबर-दो और रेवाड़ी जिला की नगरपालिका धारुहेड़ा के वार्ड नंबर-दस के उप चुनाव भी उसी दिन होंगे। हरियाणा चुनाव आयुक्त डा. दलीप सिंह ने बुधवार को पंचकूला स्थित चुनाव आयोग कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की और बताया कि इन क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता बुधवार से ही लागू हो गई है और चुनाव कार्यों से जुड़े किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को चुनाव प्रक्रिया के समाप्त होने तक स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली सितंबर को चुनाव अधिकारी द्वारा नामांकन आमंत्रित करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा तथा नामांकन पत्र आठ से 13 सितंबर के बीच (दस सितंबर को छोड़कर) प्रातः 11 से सायं तीन बजे तक भरे जाएंगे और इन्हीं तिथियों को प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची चस्पा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को 14 सितंबर को प्रातः 11 बजे से पहले संबंधित चुनाव अधिकारी को निर्धारित फॉरमेट में यह सूचना देनी होगी कि उसे प्रासंगिक अधिनियम एवं नियमों के तहत अयोग्य घोषित नहीं किया गया है। नामांकन पत्रों की जांच 14 सितंबर को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर और उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और मतदान केंद्रों की सूची 15 सितंबर को जारी की जाएगी और 24 सितंबर को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मतदान होने के तुरंत पश्चात मतदान केंद्रों में मतगणना शुरू की जाएगी और सभी मतदान केंद्रों पर मतों की गणना पूरी होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !