हर ग्राम पंचायत को सड़क से जोड़ना लक्ष्य

शिमला— प्रदेश के समस्त क्षेत्रों का तीव्र व सर्वांगीण विकास ही राज्य सरकार की प्राथमिकता है। यही वजह है कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को सड़क से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जाबरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाओं सहित पेयजल सुविधा भी सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने यहां 1.24 करोड़ से निर्मित कड़याची-तभोग सड़क का लोकार्पण किया तथा इस रूट पर राज्य परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा 85.35 लाख से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना बमोट-बाग, बमोट में स्वास्थ्य उप केंद्र व युवक मंडल भवन तथा घणाहट्टी में पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र के भी उद्घाटन किए। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाहल की विज्ञान प्रयोगशाला, धलाया में स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा जाबरी में पशुपालन केंद्र की आधारशिलाएं रखीं। वीरभद्र सिंह ने क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए तभोग से घैणी तथा चैली के लिए संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की। ग्राम पंचायत पाहल के भवन का मरम्मत कार्य पूरा करने के लिए दो लाख रुपए की घोषणा की। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास हुआ है। सड़कों के निर्माण की बात हो या स्वास्थ्य तथा शिक्षण संस्थानों को खोलना या फिर पेयजल व सिंचाई सुविधाएं प्रदान करना और प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र विकास सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की 39 पंचायतों को पेयजल सुविधा प्रदान करने वाली 105.57 करोड़ की एक वृहद व महत्त्वाकांक्षी जलापूर्ति योजना का हाल ही में लोकार्पण किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए सुन्नी तथा 16 मील में डिग्री कालेज खोलने के अलावा बड़ी संख्या में उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं खोली गई हैं। युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स, जिला परिषद की अध्यक्ष धर्मिला हरनोट, पंचायत समिति अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, पूर्व विधायक सोहन लाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !