हिमाचल छत्तीसगढ़ से लाएगा सैलानी

टूरिज्म विभाग के दो अधिकारी एग्जीबिशन में करेंगे मार्केटिंग

कुल्लू – हिमाचल का पर्यटन विश्व को भा रहा है। यहां आने के लिए हर कोई बेताब है। वहीं हिमाचल का पर्यटन विभाग भी यहां पर्यटक लाने के लिए विभिन्न जगहों की कदमताल कर रहा है। देश की विभिन्न जगहों में लगने वाले राष्ट्र स्तरीय टूरिज्म एग्जीबिशन में हिमाचल अपना अहम रोल अदा कर रहा है। अब फिर हिमाचल पर्यटन विभाग के दो अधिकारी छत्तीसगढ़ के रायपुर में जाकर मार्केटिंग करेंगे। छत्तीसगढ़ के पर्यटकों को हिमाचल की ओर आने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे हिमाचल का टूरिज्म बढ़ेगा और हिमाचल के पर्यटन के लिए विख्यात पर्यटन स्थलों का विकास होगा। बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल के पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने हिमाचल में पर्यटक लाने के लिए अच्छी परफार्मेंस अदा की है। पर्यटन विभाग के अधिकारी देश-विदेश के सैलानियों से संपर्क बनाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्र स्तरीय एग्जीबिशन चार से छह अगस्त तक लग रहा है। एग्जीबिशन में पूरे देश के पर्यटन विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। वहीं हिमाचल पर्यटन विभाग ने इस एग्जीबिशन के लिए दो अधिकारियों का चयन किया है, इनमें मनाली से टूरिस्ट इन्फार्मेशन अधिकारी रितेश पटियाल और धर्मशाला से एचपीटीडीसी से गुरपाल एग्जीबिशन में भाग लेंगे। इससे पहले हाल ही के महीनों में कोलकाता में एग्जीबिशन लगा था। इसमें भी हिमाचल प्रदेश ने टूरिस्टों को यहां लाने के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलों सहित यहां की संस्कृति के स्टाल लगाकर पर्यटकों को लुभाया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !