15 दिनों में उखड़ी टाइलें

भरमौर —  विश्व प्रसिद्ध चौरासी मंदिर परिसर की ओर जाने वाले रास्ते पर श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए डाली गई टाइलें महज 15 दिनों के भीतर ही उखड़नें शुरू हो गई हैं। यात्रा के एनवक्त पर आरंभ किया गया टाइलिंग का काम ठेकेदार को बीच में ही छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। लिहाजा बिना स्थायी नालियों का निर्माण किए डाली गई टाइलें उखड़ने शुरू हो गई हैं, जिससे यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों में भी भारी रोष है। उल्लेखनीय है कि चौरासी रोड को चकाचक करने की कवायद बैठकों में ही शीर्षक से ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था, जिसके बाद हरकत में आए लोक निर्माण विभाग ने अफरा-तफरी में चौरासी रोड पर एंटी लॉक टाइलें बिछाने का कार्य आरंभ कर दिया। हैरत की बात है कि अगस्त माह की शुरुआत में इस कार्य को शुरू किया गया, जबकि इस दौरान यात्रा के अधिकारिक तौर पर आगाज होने में महज पंद्रह दिन ही शेष रह गए थे। लिहाजा लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां करवाए गए कार्य में महज औपचारिकता ही की गई, जिसका नतीजा यह निकला की आधी-अधूरे डाली गई टाइलें भी अब उखड़ने शुरू हो गई हैं, वहीं लोक निर्माण विभाग की कार्यशौली पर भी बाहरी क्षेत्रों व राज्यों से आने वाले शिवभक्त सवाल उठाने लगे है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !