अंबाला में रक्तदान कर कमाया पुण्य

अंबाला  – जिला सत्र न्यायाधीश विक्रम अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विज्ञान की  उन्नति के बावजूद अभी तक रक्त का विकल्प नही ढूंढा जा सका है और इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। इस रक्तदान शिविर में जेसीआई के पदाधिकारी सदस्यों, वकीलों व स्वेच्छिक रक्तदाताओं ने 80 यूनिट रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से मनुष्य के शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ता और दान दिया गया रक्त बिना किसी अतिरिक्त खुराक के कुछ ही समय में स्वंय पूरा हो जाता है। जेसीआई के अध्यक्ष ने बताया कि जेसीआई द्वारा प्रतिवर्ष सितंबर में एक विशेष सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस सप्ताह के तहत समाजिक सेवाएं, स्वच्छता गतिविधियां, महिला सशक्तिकरण और रक्तदान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।