अंबाला में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम शुरू

सफाई को दिन और सप्ताह तक सीमित न रखकर दिनचर्या का हिस्सा

अंबाला —  उपायुक्त शरनदीप कौर बराड ने कहा कि स्वच्छता जीवन का सबसे अहम पहलू है और प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक दिन और एक सप्ताह का विषय नहीं है, बल्कि नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने से साफ वातावरण में अधिकतर बीमारियों से निजात पाई जा सकती है। श्रीमती बराड आज उपायुक्त कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा जन आंदोलन के तहत स्वच्छता अभियान की शुरूआत करने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग देने की शपथ भी दिलवाई। उन्होने उपायुक्त कार्यालय की सभी शाखाओं में स्वच्छता का निरीक्षण भी किया और कहा कि आगामी सप्ताह में वे जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर के कार्यालयों में भी स्वच्छता का निरीक्षण करेंगी। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानो, निजी संस्थानों, गांवों, शहरों में स्वच्छता गतिविधियां चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि यह पखवाडा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए है, लेकिन आम व्यक्ति को इस पखवाडे के साथ जुडकर स्वच्छता को निरंतर अपनाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि जिन कार्यालयों, वार्डों और गांवों में स्वच्छता का स्तर बेहतर पाया जाएगा, उन्हें दो अक्तूबर को पखवाडे के समापन अवसर पर प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी स्वच्छता में सहयोग दिया। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अरूण कांत, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल वीएम शर्मा, एआईपीआरओ हरदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अलग-अलग कार्यालयों के कर्मचारी मौजूद रहे।