अंशकालीन जलवाहकों को पक्का करे सरकार

चंबा  —  बिना कुछ खाए-पीए पिछले दो दिन से स्कूल में दिन-रात ड्यूटी दे रहे शिक्षा विभाग अंशकालीन जलवाहक दैनिक भोगी संघ के प्रदेशाध्यक्ष गजिंद्र सिंह एवं संघ के सभी सदस्यों ने कहा कि इस दौरान उनके साथ किसी तरह की अनहोनी होती है, तो इसके लिए सरकार एवं प्रशासन जिम्मेदार होंगे। मंगलवार को संघ के सदस्यों ने उपायुक्त चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप जल्द नियमिति की अधिसूचना जारी करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कांगड़ा, हमीरपुर एवं ऊना में 31 मार्च तक 14 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले सभी जलवाहकों को नियमित कर दिया है, लेकिन चंबा के साथ कुछ अन्य जिला मे अभी तक अंशकालीन जलवाहक नियमिति के लिए दिन गिन रहे हैं। संघ का कहना है कि इसके लिए वह कई दफा विभागों के चक्कर काट चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक नियमिति की कोई आस नहीं जगी है। उसके बाद उन्हें मजबूर होकर यह उपरोक्त कदम उठाना पड़ा है। संघ सदस्यों का कहना है कि अन्य विभागों की ओर से लगाई गई आठवीं पास की कंडीशन नियमिति के रास्ते में बाधा बनी है।