अब बीच सेशन में भी एडमिशन

सरकारी स्कूलों में एनरोलमेंट बढ़ाने को सरकार का बड़ा फैसला

शिमला   —  सरकारी स्कूलों में बच्चों की कम होती संख्या और ड्रॉपआउट को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब पांच साल की आयु पूरा करने वाले बच्चों को पहली कक्षा में मिड सेशन में भी दाखिला दिया जाएगा। इस फैसले के बाद प्रदेश में शैक्षणिक सत्र के मध्य में जो बच्चे पांच वर्ष पूरे करते हैं, उन्हें अब आसानी से स्कूलों में दाखिला मिल सकेगा। इसके लिए सरकार ने 30 सितंबर का समय तय किया है। इसके तहत यदि कोई बच्चा इस अवधि से पूर्व पांच वर्ष की आयु  पूरी करता है तो उसे स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश मिल सकेगा। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।  विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिन बच्चों ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के मध्य में पांच वर्ष की आयु पूर्ण की है तथा ऐसे बच्चों के अभिभावक, जो उनक ा दाखिला स्कूलों में प्रथम कक्षा में करवाना चाहते हैं, वे 30 सितंबर तक स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवा सकते हैं।

अगले वर्ष दूसरी में बैठेगा छात्र

मिड सेशन में जो बच्चा सितंबर में पहली कक्षा में प्रवेश लेगा, उसे मार्च से शुरू होने वाले सेशन में अगली कक्षा यानी दूसरी में दाखिला मिलेगा। इसके साथ ही सरकार के इस फैसले के बाद बच्चों का एक साल भी बचेगा। इस समय प्रदेश में शैक्षणिक सत्र के शुरुआती दौर में ही पांच वर्ष पूरा करने के बाद बच्चों क ो प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में जो बच्चे साल के मध्य में पांच वर्ष पूरा करते हैं, उन्हें स्कूल में प्रवेश पाने के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब सरकार के इस  फैसले के बाद उन्हें राहत मिली है।