आचार्य रामचंद्र शुक्ल

आचार्य रामचंद्र शुक्ल (जन्म – 4 अक्तूबर, 1884, मृत्यु – 1941 ई.) बीसवीं शताब्दी के हिंदी के प्रमुख साहित्यकार थे। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों में हिंदी साहित्य का इतिहास प्रमुख है, जिसका हिंदी पाठ्यक्रम को निर्धारित करने में प्रमुख स्थान है। शुक्ल जी का जन्म बस्ती जिले के अगोना नामक गांव में हुआ था। सन् 1888 ई. में वह अपने पिता के साथ राठ (हमीरपुर) गए तथा वहीं पर विद्याध्ययन प्रारंभ किया…