आर्थिक विकास में तेजी लाने को 50 हजार करोड़ लगाएगी सरकार

नई दिल्ली— आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए मोदी सरकार ने कमर कस ली है। सरकार जल्द ही 50 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है, हालांकि इससे वित्तीय घाटा का लक्ष्य हासिल करना उसके लिए संभव नहीं होगा। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सरकार मार्च 2018 तक अतिरिक्त 50 हजार करोड़ रुपए (7.7 अरब डालर) खर्च कर सकती है। राहत पैकेज की घोषणा जल्द की जाएगी। इससे वित्तीय घाटा 0.5 फीसदी बढ़ सकता है।