आशा कुमारी ने भलेई मंदिर में काटा केक

बनीखेत —  डलहौजी हलके की विधायक आशा कुमारी ने शनिवार को अपना 62वां जन्मदिन प्रसिद्ध शक्तिपीठ भलेई माता मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं संग मनाया। इस मौके पर हलके के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आशा कुमारी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान आशा कुमारी ने केक काटने की रस्म के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं के लिए विभिन्न व्यंजनों के स्टालों के अलावा प्रीति भोज की व्यवस्था भी की गई थी। आशा कुमारी का शनिवार सवेरे भलेई माता मंदिर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत करते हुए फूल-मालाओं से लादकर पलकों पर बिठाया। आशा कुमारी ने मंदिर में माथा टेकने के अलावा विशेष पूजा- अर्चना कर भलेई माता का आशीर्वाद हासिल किया। तदोपरांत आशा कुमारी ने जन्मदिवस समारोह में दूर- दूर से पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के तोहफे कबूल किए। आशा कुमारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपना विजन स्पष्ट किया कि वह मात्र विकास की राजनीति में विश्वास रखती हैं, जिसे हलके के लोगों के सहयोग से बखूबी अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डलहौजी हलके में विकास का श्रेय कांग्रेस को ही जाता है।  इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, महासचिव अमर चंद शर्मा, विनय महाजन, डीपीएस स्कूल के चेयरमैन कैप्टन डा. जीएस ढिल्लों, कांग्रेस अल्पसंख्यक के इकबाल मागरा, नगर परिषद डलहौजी के पूर्व उपाध्यक्ष बिशनलाल, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी किरण चड्ढा, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी केसी महाजन व सलूणी पंचायत समिति के अध्यक्ष महिंद्र कुमार के अलावा विभिन्न कांग्रेस समर्थित पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान आदि मौजूद रहे।