इन गुरुओं के प्रयास शिक्षा में खास

चुवाड़ी —  कौन कहता है आसमान में छेद नही होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। इस कहावत को चरितार्थ किया है  राजकीय प्राथमिक पाठशाला काहरी में कार्यरत जेबीटी अध्यापक आशीष बहल ने। आशीष बहल के शैक्षणिक क्षेत्र के अलावा अन्य गतिविधियों में बेहतरीन कामकाज कर छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रयासों को शिक्षा विभाग ने भी सलाम ठोंका है।  जानकारी के अनुसार आशीष बहल की बेहतर शिक्षा संबंधी गतिविधियों का प्रधानमंत्री कार्यालय की आफिशियल साइट मयगोव इंडिया पर वीडियो शेयर किया था। आशीष बहल के इस बेहतरीन प्रयास के वीडियो को अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अपनी आफि शियल साइट पर स्थान देकर शेयर किया है। इससे प्राथमिक पाठशाला काहरी और शिक्षा खंड चुवाड़ी में खुशी का माहौल है। इलाके का नाम रोशन करने पर आशीष बहल को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। आशीष बहल ने प्रधानमंत्री की न्यू इंडिया चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। जिसमें आशीष बहल के 12 टास्क अप्रुव किए गए थे। इनमें 6 टास्क की फोटो को पीएमओ की आफिशियल साइट मयगोव के द्वारा शेयर किया गया था, जिसमें ऐतिहासिक स्थल बाथू की लड़की का मंदिर के फोटो और उनके स्कूल के बच्चों के फोटो शामिल रहे।

आशीष बहल लेखन में भी काफी प्रसिद्ध

दिव्य हिमाचल से संबंधित आशीष बहल लेखन के क्षेत्र में भी काफी प्रसिद्ध है। उनके लेख लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं। आशीष बहल बताते हैं कि उन्होंने लेखन की शुरुआत दिव्य हिमाचल के पाठकों के पत्र कालम से की थी।