इसी महीने पूरा होगा पुंटो पुल का काम

चंबा —  जिला के पांगी उपमंडल में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जनजातीय क्षेत्र उपयोजना के तहत 34.75 करोड़ की राशि खर्च होगी। वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने शुक्रवार को परिधि गृह चंबा में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पांगी उपमंडल में पुंटो पुल का निर्माण इसी माह पूरा होगा। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध मिंधल माता मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था भी लगभग पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कहा कि फिंडरु से गुवाड़ी तक मोटर योग्य सड़क का काम प्रगति पर है और लोक निर्माण विभाग को इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ठाकुर सिंह भरमौरी ने यह भी बताया कि पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में प्रस्तावित मलनिकासी योजना के डिजाइन को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए आवश्यक भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ठाकुर सिंह भरमौरी ने आईपीएच में तैनात ड्रॉफ्टमैन को नियमित तौर पर एक्सइएन पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में बैठने के निर्देश जारी किए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सभी विकास परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना सुनिश्चित बनाने को कहा, ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, वनमंडलाधिकारी एके आनंद, अधिशाषी अभियंता डीआर चौहान के अलावा नरेंद्र ठाकुर, ओम चोपड़ा, देवीलाल और मोहनलाल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।