उद्योग मंत्री ने काली माता दरबार में भरी हाजिरी

पंचकूला— हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कालका में स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में सातवें नवरात्र के अवसर पर काली माता के चरणों में माथा टेककर दर्शन किए। इस अवसर पर कालका विधायक लतिका शर्मा ने भी काली माता के दर्शन किए। विपुल गोयल व लतिका शर्मा ने काली माता मंदिर परिसर में बोर्ड द्वारा आयोजित हवन में आहुतियां भी डाली। इस अवसर पर जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य संदीप कौशल, जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित बोर्ड के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उद्योग मंत्री ने नवरात्रों की श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता के चरणों में प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की है कि माता अपने भगतों पर आपार कृपा बनाए रखे और उनके आशीर्वाद से प्रदेशवासियों को जीवन खुशहाली की ओर बढ़ता रहे। उन्होंने बोर्ड द्वारा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना की। इस अवसर पर माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज, तहसीलदार डा. कुलदीप सिंहए कंवर सेन, मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार, संजीव कौशल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।