एथलीट्स के लिए जल्द ही तय किए जाएंगे क्वालिफाइंग मापदंड

पटियाला— भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) वर्ष 2018 के एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के मद्देनजर भारतीय एथलीटों के चयन के लिए क्वालिफाइंग मापदंड तय करेगा। इसकी घोषणा हर प्रतियोगिता से काफी पहले की जाएगी। एएफआई की योजना, कोचिंग, निगरानी और क्रियान्वयन समिति ने यहां अपनी दो दिवसीय बैठक में यह महत्त्वपूर्ण फैसला किया। बैठक में पिछले महीने लंदन में हुई आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले हर भारतीय एथलीट के प्रदर्शन की समीक्षा भी की गई। एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने समिति के फैसलों की घोषणा करते हुए कहा कि एएफआई विश्व चैंपियनशिप में अधिकतर एथलीट्स के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है और इस बात को मुख्य कोच बहादुर सिंह को भी बताया गया है। हमारे एथलीटों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। एएफआई की योजना समिति ने अपने विभिन्न शिवरों में अपने कोचों के काम पर सख्त निगरानी रखने पर भी चर्चा की और निगरानी टीमें बनाने का भी फैसला किया।  सुमारिवाला ने कहा कि कोचों के कार्यों की सख्त निगरानी की जाएगी और एथलीटों के प्रदर्शन की जिम्मेदारी कोचों की होगी। एथलीटों के लिए लक्ष्य भी पहले से ही निर्धारित किये जाएंगे। इसके अलावा उनकी क्वालिफाइंग मापदंड के आधार पर 2018 के एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए उनका चयन किया जाएगा। एशियाई प्रतियोगिताओं में ही पदक जीतना हमारा लक्ष्य नहीं है, बल्कि हमारा लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक में भी पदक जीतना है।