कई छात्र खेल रहे सुसाइड गेम

खेल का शिकार हुए बच्चे का खुलासा, और भी बच्चे पूरा कर रहे टास्क

सोलन — दि ब्लू व्हेल सुसाइड चैलेंज गेम सोलन के कई स्कूली बच्चे खेल रहे हैं। इस जानलेवा गेम का प्रदेश में पहला शिकार सोलन के टैंक रोड में रहने वाला बच्चा हुआ है। ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष मुलाकात के दौरान इस बच्चे ने कई ऐसे खुलासे किए हैं। बच्चे ने बताया कि डमरोग  के दो बच्चे भी यह गेम खेल रहे हैं। इनमें से एक बच्चे ने बाजू पर ‘आई’ तथा दूसरे ने ‘के’ का निशान बनाया है। इस गेम के शिकंजे में आए बच्चे ने बताया कि उसने यह गेम स्कूल में पढ़ रहे साथियों से ली थी और साइबर कैफे में वह यह गेम खेलता था। बच्चे की मां ने बताया कि बेटा इस गेम में बुरी तरह से फंस गया था। उसे धमकी दी जा रही थी कि यदि उसने गेम छोड़ी तो उसके माता-पिता को मार दिया जाएगा। यह भी कहा जा रहा था कि एडमिन के पास पूरी जानकारी है और वह उसे खोज लेंगे। उनका बेट कई दिन से अपने आप में खोया रहता था। पूरी रात कई बार सोता नहीं था या अचानक सुबह तीन बजे उठकर बैठ जाता था। बच्चे ने पूरी घटना पापा को सुनाई। एसपी सोलन मोहित चावला ने बताया कि गेम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया है। बच्चे ने भी दो अन्य बच्चों के इस गेम में शामिल होने की बात की, लेकिन लिखित शिकायत न होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।