कनाडा-मैक्सिको नाफ्टा से अलग नहीं

मैक्सिको — मैक्सिको और कनाडा वाशिंगटन के उत्तर अमरीकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) से अलग होने के निर्णय के बावजूद इससे अलग नहीं होंगे। दोनों देशों का कहना है कि 28 साल पुराने इस समझौते से उनके व्यापार क्षेत्रों को मजबूती मिली है और उनका विस्तार भी हुआ है। मैक्सिको के वित्त मंत्री आई गुजार्डो ने यह बात कही। श्री गुजार्डो ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से अलग होने की चेतावनी दी है। श्री ट्रंप का मानना है कि इस समझौते की वजह से अमरीका में बेरोजगारी बढ़ी है और उद्योग क्षेत्र में भी नुकसान हुआ है। श्री गुजार्डो ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको इस समझौता में बने रहेंगे। इससे उन्हें फायदा हो रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !